बढे वेतन की मांग को लेकर दो दिन की हड़ताल पर उतरे एनएचएम कर्मचारी

0
1355

TODAY EXPRESS NEWS : सिविल हस्पताल में भारी बारिश के बावजूद हड़ताल पर उतरे दिखाई दे रहे यह  एनएचएम ( नेशनल हेल्थ मिशन ) कर्मचारी है. जो बढ़ाय गए वेतन के न मिलने के चलते दो दिन की हड़ताल पर आ गए है. कर्मचारियों का कहना था की सात महीने पहले हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि कर दी थी लेकिन फरीदाबाद में उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जा रहा जबकि पलवल गुरुग्राम और अन्य जिलों में बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया की पिछले दिनों यहाँ के सिविल सर्जन गुलशन अरोड़ा का ट्रांसफर गुरुग्राम कर दिया गया था और अब उनकी जगह आये नए सिविल सर्जन उनकी फ़ाइल पर यह कहकर साइन नहीं कर रहे की इस फ़ाइल पर पुराने सिविल सर्जन ही साइन करेंगे। इन्ही दोनों सिविल सर्जन की आपसी खींचातान की वजह से उन्हें उनका बढ़ा हुआ वेतन जून माह से नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उनके घर का गुजारा होना बंद हो गया है. ऐसे में वह मजबूर होकर दो दिन की हड़ताल पर उतरे है और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसके जिम्मेवार सिविल सर्जन होंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY