बढ़राम रोड पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क आप्रेशन, दवाइयाँ, निशुल्क चश्मे वितरित किये गए।

0
781

TODAY EXPRESS NEWS : जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के तत्त्वाधान में इन्दिरा गाँधी आई हाँस्पिटल गुरुग्राम के सौजन्य से जवाँ गाँव के लघुसचिवालय बढ़राम रोड पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क आप्रेशन, दवाइयाँ, निशुल्क चश्मे वितरित किये गए। इस पुण्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस सह उपायुक्त तिगाँव श्री अमन यादव जी व विशिष्ट अतिथि थाना छांयसा प्रभारी श्री राजवीर धनखड जी ने रीबन काटकर शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि जी को गाँव के गन्माण्य व्यक्तियों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया एवं संस्था के पदाधिकारीयो ने स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयो की पीठथपथपाकर होसला अफजाई की पुलिस सह उपायुक्त अमन यादव जी ने और कहाँ कि नर सेवा ही नरायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा ने की। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा ने कहा कि संस्था समय -समय पर आपसी सहयोग से नेत्र जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करती है लोकहित में अनेको सामाजिक कार्यक्रम करती है। कार्यक्रम में पधारने पर मुख्य अतिथि जी का कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रवेश लाम्बा जी ने आभार व्यक्त किया। कहा कि संस्था इस तरह से शिविर भविष्य में भी लगाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन लोकेश शास्त्री जी ने किया व बताया कि संस्था ने इस वर्ष चार नेत्र जांच शिविर लगाए है। अगले वर्ष छहः शिविर का आयोजन किया जाएगा। नेत्र जांच शिविर में 289 लोगों की पंजीकरण कर जाँच की व दवाइयाँ वितरण की गई। आँप्रेशन के लिए 35 मरीज चिन्हित कर अस्पताल गुरुग्राम लेजाए गए। 85 व्यक्तियों को चश्मे वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहँ हुड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रवेश लाम्बा, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, देवीचरण समाजसेवी, विपिन हुड्डा, विनय चौधरी, सचिव सुनिल शास्त्री, दीपक, देविन्दर मलिक, महासचिव सुभाष गहलोत जी एवं गाँव के गन्माण्य व्यक्ति मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY