TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 7 सितम्बर: परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के कैलेंडर के आधार पर उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडख़ल में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सितंबर माह में पैदा हुए सभी विद्यार्थियों को जन्मदिन मनाते हुए की गई। इस अवसर पर डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य पैदा होने से लेकर मृत्यु तक अपनी जीवन यात्रा को पूरा करता है, यदि उसमें कहीं पर भी थोड़ी सी चूक हो जाए तो शारीरिक कमी आ जाती है और अस्पताल में दम तोड़ देता है। ठीक इसी प्रकार से सड़क पर चलते समय यदि थोड़ी सी गलती हो जाए, तो सड़क दुर्घटना हो जाती है और उसमें हताहत लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के जागरूक इंसान बनें, सड़क पर चलते हुए सभी नियमों की पालना करें। सड़क पर जितने भी चिन्ह और प्रतीक लगे हुए हैं, उनका ज्ञान गहराई से प्राप्त करें और उनका अनुसरण करें। सभी विद्यार्थियों को अपने गांव में जाकर अपने आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों को जागरुक करना है और दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना उनको सिखाना है। सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के अधिकृत लेक्चरर डॉक्टर एम पी सिंह ने हताहत लोगों की प्राथमिक सहायता करके जीवन बचाने के सभी तरीकों से अवगत कराया। बहते हुए खून को रोकने के लिए शरीर पर अनेकों पतियों का प्रयोग करके बताया और नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने के सभी तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा ने डॉक्टर एम पी सिंह का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे विद्यालय के सभी विद्यार्थी आपकी बातों का अनुसरण करेंगे और अपने विद्यालय में हम सड़क सुरक्षा का एक क्लब बनाकर यातायात के नियमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )