बज इंवेटस ग्रुप द्वारा किया जाएगा मिसेज करवाचौथ कंपटिशन

0
1160

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  स्टार बज इवेंटस ग्रुप मिसेज करवाचौथ फरीदाबाद 2017 का आयोजन करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजक सीमा गु बर, सुधा पुरी एवं रिद्दिमा जटवानी ने कार्यक्रम की लांचिंग अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता मेंं फरीदाबाद जिले से सैंकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगी। सीमा गु बर ने कहा कि इवेंटस ग्रुप महिला और बच्चों के लिए समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसमें बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करने के अलावा स्वास्थ्य जांच हों या बच्चों के भविष्य संवारने हेतू मार्ग दर्शन। वहीं महिलाओं के लिए भी उन्होंने कई कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के मार्गदर्शन का काम किया है। उन्होंने कहा कि मिसेज करवा चौथ का चुनाव एलिट मिसेज इंडिया फस्ट रनरअप सर्बोनी चटर्जी के अलावा कई मॉडल कलाकार चयन करेंगे। 

 

CONTACT AJAY VERMA – 9953753769 , 9716316892 

EMAIL : fariabadrepoter@gmail.com 

LEAVE A REPLY