बजट पर पर्यटन एवम शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा से खास बातचीत

0
1356
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सूरजकुंड पहुचे पर्यटन एवम शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा से बजट को लेकर पत्रकारों ने खास बातचीत की ओर पत्रकारों के बजट के सवाल पर मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि रेलवे को लेकर हरियाणा में जो 7 योजनाए थी उन पर पहले ही काम शुरू हो चुका है । बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार का जो बजट आया है उसमें गरीबो के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने पहली बार हजारो करोड़ का प्रावधान किया है जिसका सीधा लाभ 5 करोड़ गरीब लोगों को मिलेगा । इसलिए वह सरकार के इस कदम का स्वागत करते है। किसानों के ऊपर पूछे गए प्रश्न के जवान में उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने गेहू , बाजरा , सरसो ओर धान आदि फसलो का समर्थन मूल्य डेढ गुना कर दिया है इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी । इस तरह 2022 में किसानों की आमदनी दुगना करने का यह सरकार का बड़ा प्रयास है । आयकर की छूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यो बजट प्रस्तुत किया गया है और इसके ऊपर बहस होगी । जिसमें कई संशोधन भी किये जा सकते है और वह उम्मीद करते है की आयकर की सीमा को बढ़ाने को लेकर सरकार कुछ करेगी । उन्होंने इसे ओवरआल लोकप्रिय बजट बताया । 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY