बच्चों को फ्रूटी और मीठा पानी बाटकर पितृ दिवस मनाया गया.

0
840

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा पितृ दिवस पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई और इस दौरान गरीब बच्चों को सर्व शिक्षा के तहत पिता के महत्व के बारे में बताया व बच्चों को फ्रूटी और मीठा पानी बाटा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि फादर्स डे: हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन पापा को खास तोहफे दिए जाते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए केक काटा जाता है  पितृ  दिवस: जब एक बेटी पिता के लिए दुनिया से लड़ गई…यूं पहली बार मनाया गया फादर्स डे:एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं  ! मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में ,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में,बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है!किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है  ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा वत्स जी ने कहा कि फादर्स डे : पापा को स्पेशल महसूस हर दिन कराना चाहिए, लेकिन सभी त्योहारों की तरह पापा के लिए भी साल में एक दिन फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. यह हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है.

इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन पापा को खास तोहफे दिए जाते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए केक काटा जाता है! फादर्स डे: जब एक बेटी पिता के लिए दुनिया से लड़ गई…यूं पहली बार मनाया गया फादर्स डे पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में पिता का होना जरूरी है पिता के साथ से हर राह आसान होती है अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृयदेश सिंह जी ने कहा कि  , फादर्स डे :उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए केक काटा जाता है और साथ में पार्टी की जाती है. पापा को स्पेशल महसूस हर दिन कराना चाहिए, पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में पिता का होना जरूरी है पिता के साथ से हर राह आसान होती है एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं बाजार में सब कुछ मिलता है बस मां बाप का प्यार नहीं मिलता !ट्रस्ट के डॉक्टर महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आजकल बढ़ते हुए तापमान की गर्मी में बच्चों को ज्यादा मात्रा में पानी ग्लूकोस पानी नींबू पानी वे सत्तू पानी तथा का अन्य तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए प्रतिदिन स्नान व साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए प्रतिदिन दांतो की सफाई करनी चाहिए वह सप्ताह में 1 दिन नाखून काटने चाहिए और सबसे मुख्य बात खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य साफ करें !ट्रस्ट की  नीरज भारद्वाज (एडवोकेट ) ने कहा कि हमारे जीवन में पिता का बहुत महत्व है  मंजिल दूर और सफर बहुत है छोटी-सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है मार डालती ये दुनिया कबकी हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है गर मैं रास्ता भटक जाऊं मुझे फिर राह दिखानाआपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी !नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला !हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा जब मैं रूठ जाती हूं तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा गुड़ियां हूं मैं पापा की और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा !

ट्रस्ट के सलाहकार जितेंद्र कुमार सरोहा ने  फादर्स डे के उपलक्ष  में कहां की पिता नीम के पेड़ की तरह होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वी हो र्है पर छाया हमेशा ठंडी देता है हमें अपने पिता का और माता का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए भगवान हर जगह खुद उपस्थित नहीं रह सकते इसलिए माता पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है आप सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं आज के दिन को अपने माता-पिता के साथ अच्छे से बनाएं आप सभी की सेवा में ट्रस्ट के राष्टिय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा,महासचिव महेश शर्मा वत्स, महामंत्री हृदयेश सिंह,कोषाध्यक्ष मधु शर्मा ,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा , डॉ महेंद्र भारद्वाज ,नीरज भारद्वाज (एडवोकेट), जितेंद्र कुमार, , राकेश शर्मा रामपाल जी ,मनोज शर्मा मनीष कुमार, राजकुमार, लोकेश अग्रवाल, पदम चौधरी मनीष ,करन बीर, पुष्पेंद्र सिंह ,अभिषेक , पवन जी , समाजसेवी संगीता नेगी ,  ऊर्मिला फौजदार ,सुबलेश मलिक ,शिल्पी जी ,कविता शर्मा, पूनम चौधरी ,विमलेश देवी, ओमवती देवी ,वेद वीर, नीरज कुमार ,  अभय शर्मा ,अभय चौधरी, कमल कांत और बच्चू व अन्य युवा साथी मौजूद रहे .

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY