फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

0
1039
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में एल एंड टी के सौजन्य से कोपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से बच्चों को  फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम  का 60 घंटे का शार्ट टर्म कोर्स प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता और इस  स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर रविंदर कुमार मनचन्दा  ने बताया  कि   एल एंड टी  के डी जी एम श्री आर सीतारमण ने विशेष रूप से रूचि लेकर सराय  ख्वाजा   के 120 बच्चों के लिए 60   घंटे का शार्ट टर्म फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी कोर्स शुरू किया ताकि वे बच्चे बारहवीं कक्षा के उपरांत फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी को चाहें तो करियर के तौर पर चुन सकें और अपनी अग्रिम पढाई को फिनेंशली सपोर्ट कर  सकें।   रविंदर कुमार मनचन्दा  ने  कहा कि   एल एंड टी  के श्री प्रवीण सिंह और पीएचडी फॅमिली  वेलफेयर फाउंडेशन की श्रीमती विनकी  सिंह की टीम और सपोर्ट स्टाफ ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया।  इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चे बहुत उत्साहित नजर आये उन्हें शार्ट फिल्म , डाक्यूमेंट्री फिल्म एवं इंडोर फ़िल्मी सेट से पूरा परिचय करवाते हुए फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत करवाया गया।  प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक ने बच्चो को डाक्यूमेंट्री फिल्म व् पी पी टी तैयार करने के लिए कहा ताकि एडवांस्ड  फोटोग्राफी व् वीडियोग्राफी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम  के लिए बच्चों का चयन अभी से किया जा सके , उन्होंने  डी जी एम श्री आर सीतारमण , श्री प्रवीण सिंह व्  श्रीमती विनकी  सिंह का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर बच्चों को  प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक , कोऑर्डिनेटर रविंदर कुमार मनचन्दा , रेनू शर्मा ,  श्री प्रवीण सिंह व्  श्रीमती विनकी  सिंह ने  प्रमाण पत्र वितरित किए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY