फेडरेशन कप राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता

0
749

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )आज चौधरी रणबीर सिंह हुडा पार्क सेक्टर- 17 फरीदाबाद में पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न हुई “फेडरेशन कप राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया.  फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक जिला महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा की तरफ से खेलते हुए इन खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया पदक जितने वालों में क्रमश: रीमा नरवत, कनिका नरवत, निकिता नरवत, अनन्य शर्मा एवं दिलीशा ने स्वर्ण पदक; अमित ने रजत पदक; सम्यक, कौशिकी एवं कृष्ण ने कांस्य पदक जीता है.इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री राजेश कुमार गोले एवं श्री नितेश नरवत उपस्थित थे.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY