फूलों की होली महोत्सव से कृष्णमय हो गया पूरा पण्डाल

0
1080
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) नई दिल्ली। किसी व्यक्ति के पास धन की कमी भले ही हो, सुख-सुविधाओं की कमी हो परन्तु उसका मन यदि शांत है तो वह व्यक्ति वास्तव में परम सुखी है। इसके विपरित चाहे जीवन में कितना धन ऐश्वर्य, सम्पन्नता हो लेकिन मन में शंति नहीं है तो वह व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह सकता।
उपरोक्त व्याख्यान सिग्नेचर गलोबल परिवार एवं श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिन विश्व विख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी ने करते हुए श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद् भागवत व्यास पूजन प्रसंगों पर विशेष प्रकाश डाला। भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त सुदामा चरित्र प्रसंग पर कथा का सार समझाते हुए गोस्वामी जी ने फरमाया कि व्यक्ति अपना मूल्य समझे और विश्वास करे कि हम संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो वह व्यक्ति हमेशा कार्यशील बना रहेगा। स्मरण रखना होगा कि बढ़प्पन अमीरी से नहीं बल्कि सज्जनता और ईमानदारी से प्राप्त होता है।
आज विशेष महोत्सव के रूप में फूलों की होली महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें महाराज श्री द्वारा ‘होली खेल रहे श्री बांके बिहारी’ जैसे अनेक भजनों को बडे़ भाव के साथ गुनगुनाते हुए भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने को विवश कर दिया। श्रोताओं ने फूलों की होली का खूब आनन्द प्राप्त किया। इस अवसर पर पूरा कथा प्रांगण श्री कृष्णमय हो गया।
कथा विश्राम के उपरान्त पूर्णाहुति एवं श्रीमद् भागवत प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य व्यक्तियों में महंत गंगानाथ(भैरों मंदिर), ब्र्रह्यलीन ज्योतिशा पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी के परमशिष्य दांड़ी स्वामी इंदू आश्रम जी महाराज, अखिल भारतीय सर्वदलीय गौ रक्षा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री जय प्रकाश गुज्जर, अखिल भारतीय सर्वदलीय गौ रक्षा समिति के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार, आर.यू. ब्लाॅक राम मंदिर पीतमपुरा के प्रधान श्री मदन लाल गुप्ता, राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, जूना अखाडा के महंत कंचन गिरी जी महाराज, फाउण्डेशन के फाउण्डर ट्रस्टी श्री एस.पी. जालान, वजीरपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया के प्रधान श्री एम.एल. अग्रवाल, सांसद श्री उदित राज, वैश्य सम्मेलन दिल्ली के प्रधान श्री सुनिल गर्ग व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश कौैशिक  के नाम उल्लेखनीय हैं।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY