फिल्म पद्मावत को लेकर धारा 144 के बावजूद इकठ्ठा हुए सैकड़ो प्रदर्शनकारी – पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
1143
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फिल्म पद्मावत विवाद धारा 144 लगने के बाद भी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है फरीदाबाद में हर सिनेमा हाल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके बावजूद फिल्म का विरोध करने के लिए सेक्टर 12 एसआरएस सिनेमा से तीन सौ मीटर की दूरी पर राजपूत समाज के विभिन्न संगठनो के लोग पहुंचे और इकठ्ठा होकर फिल्म के विरोध में नारेबाजी की. स्थिति को बिगड़ता  हुआ देख पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियो को समझाया गया लेकिन समझने के बावजूद प्रदर्शन शांत नहीं हुए  जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी प्रदर्शनकारियो को पुलिस बस में डालकर गिरफ्तार किया। वहीँ प्रदर्शनकारीयो ने कहा की वह इसी तरह फिल्म का विरोध करते रहेंगे। जबकि पुलिस का कहना है की किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY