फिल्म पद्मावती के विरोध की आग पहुंची फरीदाबाद ,राजपूतो ने विरोध कर फूँका लीला भंसाली का पुतला

0
946

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पूरे देश में पद्मावती फिल्म के प्रसारण को लेकर चल रही आग फरीदाबाद पहुँच गई।  फरीदाबाद के कई क्षत्रिय संगठनों ने आज अलग-अलग जगहों पर फिल्म के प्रसारण को लेकर कूच निकाला तथा अपना विरोध जताया।  इस मोके पर क्षत्रिय समाज ने फरीदाबाद के एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा ,क्षत्रिय संगठन के प्रतिनिधियों ने यह चेतावनी दी कि अभी तो वे शालीनता से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म का प्रसारण हुआ तो भंसाली का सिर कलम करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

सड़कों पर नारेबाजी कर रहे ये लोग क्षत्रिय संगठनों के हैं, जो फिल्म फिल्म पद्मावती के प्रसारण का विरोध कर रहे हैं। दरअसल 1 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में क्षत्रिय समाज से जुडी पद्मावती के चरित्र पर दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय समाज ले लोग इसका विरोध कर रहे हैं। क्षत्रिय समाज के लोगों ने भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  की मानें तो रानी पद्मवती को फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी से जोड़ा गया है तथा पद्मावती का खिलजी के साथ प्रेम प्रसंग भी दिखाया है, जो पूरी तरह गलत है। वहीँ राजपूतो ने इसका विरोध करते हुए कहा की क्षत्रिय समाज इसका ना केवल विरोध जताता है, बल्कि इसकी कड़ी आलोचना भी करता है।  अगर इसका प्रसारण किया गया तो क्षत्रिय समाज चुप नहीं बैठेगा।  

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY