फिरोजपुर झिरका सीआईए टीम ने गौ तस्करों के चंगुल से 12 गोधन कराएं मुक्त

0
1798

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात।  मेवात जिले में गौ तस्करों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है गौ तस्कर आए दिन किसी ना किसी वारदात का अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं हालांकि मेवात पुलिस प्रशासन गोकशी पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन गोकशी जैसी वारदातें मेवात जिले से थमने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर झिरका सीआईए के जवानों के हाथ लगा सीआईए के जवानों ने गौ तस्करों के चंगुल से करीब 12 गोधन मुक्त करा कर गौशाला भेजे हैं मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भरत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कुछ गौ तस्कर गायों से भरे केंटर ट्रक जिसका नम्बर एचआर38 R 7758 को उटावड़ मोड़ से  लेकर नूह होते हुए चुहड़पुर राजस्थान गोकशी के नियत से कुछ गोधन को ले जाने की फिराक में हैं। तो सीआईए इंचार्ज फिरोजपुर झिरका भरत सिंह ने तुरंत टीम गठित कर नाकेबंदी करा दी।तथा सीआईए टीम फिरोजपुर झिरका ने गाड़ी का पीछा किया। जैसे ही गायो से भरी गाड़ी बीबीपुर अलावलपुर के समीप आ गई तो गौ तस्कर अपने आप को पुलिस से घिरते देख गायों से भरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वही सीआईए के जवानों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर फिरोजपुर झिरका पहुंचाया तथा वध के लिए ले जेई जा रही गायों को गौशाला भिजवा दिया गया है।  क्या कहते हैं सीआईए इंचार्ज फिरोजपुर झिरका:  वही इस मामले में फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भारत सिंह का कहना है मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गायों से भरी गाड़ी को गौ तस्करी की नियत से राजस्थान ले जाने की फिराक में हैं तो पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की वही गाड़ी का पीछा किया तो वह तस्कर गाड़ी को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए जिनकी की पहचान तौफीक पुत्र कमरू निवासी शाहपुर नंगली थाना नूह के रूप मैं हुई है।  तथा तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ गोवध अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY