फिरोजपुर झिरका विधानसभा की जनता ने एक मौका दिया तो विधानसभा की तस्वीर बदल कर रख दूंगा:मामन खान इंजीनियर

0
2266

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: मेवात जिले के वरिष्ठ नेता मामन खान इंजीनियर ने कहा की फिरोजपुर झिरका विधानसभा की जनता ने एक मौका दिया तो इलाके की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।  आपको बता दे फिरोजपुर झिरका विधानसभा से नेता मामन खान एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं और अपना जनाधार बढ़ाने के लिए पब्लिक में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वही पब्लिक द्वारा उन्हें पूरा मान सम्मान और प्यार भी दिया जा रहा है।सूत्रों की माने तो फिरोजपुर झिरका विधानसभा की राजनीति बदलने का पब्लिक ने पूरा मन बना लिया है।वहीं वरिष्ठ नेता मामन खान इंजीनियर का कहना है अगर जनता ने मौका दिया तो इलाके की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।  विधानसभा में भरपूर विकास कराने के साथ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दिलाई जाएगी। उन्होंने इलाके की जनता से अपील की है फिरोजपुर झिरका विधानसभा में पाल गोत्र की राजनीति को अब बदलना होगा और सही समय आ गया है बदलाव का फैसला जनता के हाथ में है जनता पाल गोत्र की राजनीति को पसंद करती है या विकास करने वाले को। उन्होंने कहा है कि फिरोजपुर झिरका में राजनीति करने वाले नेताओं ने फिरोजपुर झिरका की जनता को पूरी तरह से उल्लू बनाया है जिससे वोट देकर जनता अपने आप को आप ठगा सा महसूस कर रही है।वही जुमलों की सरकार भाजपा से मेवात की जनता का विश्वास बिल्कुल उठ चुका है।वहीं वरिष्ठ नेता मामन खान ने भाजपा नेता पर तीखा वार करते हुए कहा है भाजपा नेता विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने में लगे हुए हैं जबकि भाजपा सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं है सबका विकास समान विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार के सारे वादे केवल ढकोसला साबित हुए हैं। वह दिन दूर नहीं है आने वाले चुनाव में मेवात की जनता ऐसे नेताओं को सबक जरूर सिखाएगी।वही वरिष्ठ नेता मामन खान ने इलाके की जनता से अपील की है वह राजनीति करने नहीं राजनीति को बदलने आ रहे हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY