फिरोजपुर -झिरका में 263 करोड़ और पलवल में 185 तथा सतनाली में 125 करोड़ की परियोजना से मिलेगा पानी : बनवारी लाल

0
1450
TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार फिरोजपुर झिरका के लिए 263 करोड़ और पलवल के लिए 185 तथा सतनाली में 125 करोड की योजनाओं से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने जा रही है। पलवल में मुख्यमंत्री सवा सौ करोड़ की परियोजना का शिलांयास कर चुके हैं। जबकि आने वाले समय में फिरोजपुर झिरका और सतनाली की योजनाओं का सीएम शीघ्र ही शिलांयास करेंगे।  फिरोजपुर झिरका में मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन सुनील जैन और वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार भटेजा को शपथ दिलाने शुक्रवार को यहां पहुंचे मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ देश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें विकास तथा नौकरियों के मामलों में प्रदेश और क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव करती थी। लेकिन आज मुख्यमंत्री सभी विधानसभाओं में जाते हैं और सभी का एक समान रूप से विकास करते हैं। उन्हें सिर्फ विकास से मतलब है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सडक़, बिजली, स्वास्थ्य और परिवहन सहित मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी विभागों पर अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ईमानदारी और पारदर्शिता का परिचय देते हुए क्षेत्र के बच्चों को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में खूब भ्रष्टाचार हुआ। लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है। मनोहर सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ को खत्म करने के लिए सभी कार्यो की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु की है। उन्होंने कहा कि जो पैसा भ्रष्टाचार में खराब होता था उस पैसे को बचाकर हमारी सरकार प्रदेश का विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खंड स्तर पर अंत्योदय केंद्र भवनों का निर्माण कर रही है। इन केंद्रों पर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अमीर और गरीब का फर्क दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई समाज अस्वच्छ रहकर तरक्की नहीं कर सकता। पीएम का भी नारा है स्वच्छ समाज ही तरक्की कर सकता है।  वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से नूंह जिला विकास के मामलों में तरक्की करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब समाज को देखते हुए विकास की योजनाएं बनाती है। इसी क्रम में जो मेगा एक्सप्रेस वे मेवात क्षेत्र से होकर बनेगा उससे निश्चित रूप से इससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार भेदभाव से नहीं बल्कि पिछड़े क्षेत्रों की दशा देखकर विकास करती है। इस मौके पर एमडीए के चेयरमैन खुर्शीद राजाका, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर संजय सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार गर्ग, एमडीबी सदस्य डॉ. महेंद्र गर्ग, एक्सईएन फैजल इब्राहिम, युवा नेता राहुल जैन, गौरव जैन, डॉ. यतेंद्र गर्ग, नरदेव आर्य, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश आर्य, ओमप्रकाश, अंशुल भादस, गोपाल पटेल सहित काफी लोग मौजूद रहे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY