फिरोजपुर झिरका में लगा आरटीओ नाका नहीं रोक सका ओवरलोड, तो थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने संभाली कमान

0
1562

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : नूह जिला ओवरलोडिंग के नाम से बदनाम ही नहीं बल्कि सच भी है। जिले से ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन व सरकार ने भारी भरकम प्रयास भी किए जगह जगह नाके भी लगाए।  लेकिन रोकने के बजाय जिले में ओवरलोडिंग वाहनों की संख्या और बढ़ गई।तथा सड़क हादसों में भी काफी इजाफा हुआ। अगर बात की जाए तो फिरोजपुर झिरका पुलिस स्टेशन के सामने बना आरटीओ नाका ओवरलोडिंग रोकने में पूरी तरह से फेल हो चुका था।  जिससे लोगों ने भी सरकार व जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए थे। नजाकत को भांपते हुए तुरंत थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने डंपरों के चालकों हुए मालिकों फिरोजपुर झिरका थाने में एक जरूरी मीटिंग बुलाकर उन्हें समझाया कि ओवरलोडिंग ले जाने क्या आप लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है वाहनों के नुकसान होने के साथ-साथ लोगों को भी ओवरलोड डंपरों से काफी परेशानी होती है। उन्होंने गाड़ी चालकों को कहा कि अपनी गाड़ी में क्षमता से अधिक वजन नहीं भरे तथा अंडर लोड गाड़ी को भरें।अंडरलोड लेकर चलने वालों को कोई भी अधिकारी व कर्मचारी परेशान नहीं करेगा। थाना प्रभारी रतनलाल के कहने से गाड़ी वह डंपर मालिक वह चालकों ने थाना प्रभारी को आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह अब ओवरलोड नहीं भरेंगे। वही फिरोजपुर झिरका मैं इसका असर देखने को भी मिला। जो काम आरटीओ विभाग वाले काफी दिनों बाद भी नहीं करा पाए वह काम थाना प्रभारी रतनलाल ने थोड़ी देर में करवा दिया। थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका सब इंस्पेक्टर रतनलाल के इस सराहनीय कार्य की तारीफ इलाके की जनता से लेकर रोड से गुजरने वाले राहगीर तक कर रहे हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY