फिरोजपुर झिरका में भीड़ देखकर गदगद नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा – इनेलो पर जमकर साधा निशाना

0
1188

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) तीसरे चरण की अपनी जनक्रांति यात्रा का आगाज करने नूंह पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने चुनावी भाषण में लोक लुभावने वायदे कर सत्तारूढ़ भाजपा और इनेलो पर जमकर निशाना साधा।   फिरोजपुर झिरका में तीसरे चरण की अपनी जनक्रांति यात्रा का आगाज करने नूंह पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने चुनावी भाषण में लोक लुभावने वायदे कर सत्तारूढ़ भाजपा और इनेलो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने फिरोजपुर झिरका के लाल कुआ चौक पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की नीति लूट-खसोट और बरगलाने की है। असल में इस सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे जनता के बीच गिनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की हमारी सरकार में जो घोषणाएं हुई और जिन पर काम पूरा हुआ, उनका इस सरकार ने फीता काटा है। उन्होंने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि इनेलो का जेल भरो आंदोलन केवल ड्रामा ही नहीं बल्कि राजनीतिक स्टंट है। इनेलो की नकली गिरफ्तारी और नकली रिहाई है। उन्होंने अपने भाषण में बुढ़ापा पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर बुजुर्गों को 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। हमारी सरकार ने प्रदेश के किसानों का 1600 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया था। फिर मौका मिला तो निश्चित ही किसानों-मजदूरों का कर्जा माफ करेंगे।  भाजपाइयों में दिखा कांग्रेस प्रेम:  पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रथयात्रा के फिरोजपुर झिरका में पहुंचने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। देर शाम पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चुटानी के कार्यालय पर हुड्डा डिनर के लिए पहुंचे। यहां उनका स्वागत हाल ही में भाजपा द्वारा मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए कृष्ण कुमार भटेजा, पार्षद संजय बत्रा, पूर्व नपा अध्यक्ष व राव इंद्रजीत के कट्टर समर्थक अर्जुन देव चावला ने किया। उक्त लोग पूर्व सीएम को फूलों की माला व बुके देते हुए नजर आए। इसके अलावा भी कई ऐसे भाजपाई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जो कहीं न कहीं भाजपा से जुड़े होकर कांग्रेस प्रेम दिखाने में पीछे नहीं रहे।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY