फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल का एक बार फिर तबादला लोगों में दिखी मायूसी

0
1566

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) फिरोजपुर झिरका पुलिस महकमें में तेज तर्रार और ईमानदार अफसर सब इंस्पेक्टर रतनलाल का एक बार फिर से तबादला हुआ है। एसपी नाजनीन भसीन ने उनका तबादला पुन्हाना किया है। उनके तबादले के पश्चात क्षेत्र के लोगों में मायूसी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि एसपी नाजनीन भसीन ने पुन्हाना क्षेत्र में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए उन्हें पुन्हाना थाना प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी है। रतनलाल ने फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रहते हुए अपराध और अपराधी पर पूरी तरह अंकुश लगाया हुआ था। ऐसे में अब उन्हें पुन्हाना से भी क्राइम के खात्मे के लिए लगाया है। वैसे महकमें की अंदर की बात करें तो रतनलाल एसपी की लिस्ट में काबिल अफसरों में गिनती में आते हैं। हालांकि रतनलाल अपने काम को लेकर लोगों के बीच चर्चा में भी बने रहते हैं उनका काम करने का अपना अलग नजरिया है। नेताओं व ठोंडाओं से कम और आम जनता से सीधे तालमेल बनाकर चलने वाले रतनलाल फिरोजपुर झिरका में न केवल नेताओं को अखर रहे थे बल्कि वो अपराधियों के लिए सिरदर्द भी बने हुए थे। सोमवार को जैसे ही उनके तबादले की सूचना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के लोगों को लगी तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं ने एसपी से उनका तबादला रोकने की गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे ईमानदार और गरीबों को न्याय देने वाले अफसर की अभी फिरोजपुर झिरका के लोगों को जरुरत है। लोगों का कहना है कि उनके यहां रहते हुए अपराधी उनके नाम से खौफ खाते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र में काफी हद तक अपराध को खात्मा किया है। एक जानकारी के अनुसार जहां फिरोजपुर झिरका में उनसे पहले क्राइम डायरी 32 प्रतिशत के करीब थी। लेकिन उनके बेबाकी से काम करने के पश्चात यह क्राइम डायरी अब 12 प्रतिशत के आसपास है। उन्होंने उद्घोषित व पीओ चल रहे अपराधियों की धरपकड़ में सबसे ज्यादा भूमिका निभाई। क्षेत्र के लोगों ने उनका तबादला रोकने की मांग की है।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY