फिनलैंड मेंं गोल्ड जीतकर लौटे अर्जुन सिंह का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

0
1126
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद-09 दिसंबर। गांव मोहना निवासी अर्जुन सिंह धनखड़ ने फिनलैंड में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत अपने देश और जिला फरीदाबाद के साथ गांव का नाम विदेशी धरती पर रोशन कर दिखाया है। गांव मोहना में आयोजित सम्मान समारोह में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया उपस्थित रहे श्री तेवतिया ने अपने हाथों से विजेता अर्जुन धनकड़ का स्वागत किया। राजेश तेवतिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नही है। अर्जुन हमारे पृथला क्षेत्र की विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अर्जुन ने अपने नाम के अनुरूप कार्य कर दिखाया है। श्री तेवतिया ने कहा कि हमारे युवाओं में बहुत दमखम है जरूरत है उन्हें सही अवसर की।
पृथला विधान सभा के गंाव मोहना में विदेश से बॉडी बिल्ंिडग चैंपियनशिप विजेता अर्जुन ङ्क्षसह धनखड के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अर्जुन स्कूली स्तर से ही पढाई में भी होशियार है। बॉडी बिल्डर चैंपियन अर्जुन अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ से एमएससी की पढाई कर रहा है। अर्जुन ने बताया कि उन्होंने बॉडी बिल्ंिडग को शौकीया तौर पर शुरू किया लेकिन आज बॉडी बिल्ंिडग अर्जुन के लिए पैशन बन गई है। उनके कोच धर्मेंद्र तंवर और दादाजी महावीर सिंह ने उसे प्रेरित किया जिसके चलते आज वह कामयाबी के शिखर पर पहुंचा है। अर्जुन ने नॉर्थ इंडिया, मिस्टर एनसीआर और मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मेें अपनी प्रतिभा के दमपर उत्कर्ष प्रदर्शन किया। फिनलैंड में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतक अपने देश और अपने जिले व  गांव का नाम रौशन किया।
इस सम्मान समारोह में मोहना गांव मार्केट कमेटी चेयरमैन नरेंद्र अत्री, पूर्व सरपंच नंदलाल, मच्छगर गांव के सरपंच नरेश धनकड़, कुलबीर चेयरमैन, सुरेन्द अत्री पूर्व पार्षद, किशन सिंह चहल महासचिव किसान संघर्ष समिति, चौधरी घसीटा, जोगेंद्र पहलवान मुजैडी, विक्रम सिंह, महावीर सिंह धनखड़, सुक्कन, हुकुम सिंह, महताब सिंह, टीटू धनकड़,डॉक्टर पीडी शर्मा,महेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY