TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में पशु चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह दुधारू पशुओ की चोरी करता था और फिर उन्हें बेच देता था. इस चोरी में यह गिरोह महिंद्रा पिकअप गाडी का इस्तेमाल करता था और गांव के बाहर बने घरो में बंधे पशुओ को अपना निशाना बनाता था. पिछले छह महीने में पुलिस ने फरीदाबाद में 20 पशु चोरी की एफआईआर दर्ज की थी और आखिरकार पुलिस के हत्थे इस गिरोह के पांच सदस्य चढ़ गए. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दस पशु बरामद कर लिए है जिनमे नौ भैंस और एक गाय है.
पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह सभी पांचो शातिर पशु चोर है जिन पर पहले से ही कई मुक़दमे चल रहे है. यह आरोपी 24 मुकदमो में गिरफ्तार हो चुके है और यह शातिर अपराधी है. आखिरकार क्राइम ब्रांच ने इन्हे गिरफ्तार कर ही लिया। इस गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने बताया की फरीदाबाद में यह गिरोह काफी समय से सक्रीय था और क्राइम ब्रांच इनके पीछे लगा हुआ था. आखिरकार इस गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया गया जिनमे तीन मेवात और दो आरोपी पलवल और फरीदाबाद के रहने वाले है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की बीते छह महीने में इन्होने गाय , भैंस समेत जिले में 20 वारदातों को अंजाम दिया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दस पशु बरामद कर लिए है. उन्होंने बताया की आरोपियों को रिमांड पर लेकर और भी रिकवरी की जायेगी। उन्होंने खुलासा किया की यह अपराधी पहले भी 24 मुकदमो में गिरफ्तार हो चुके है और यह आदतन अपराधी है. उन्होंने बताया की यह गिरोह खासकर दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में सक्रीय था. यह आरोपी महिंद्रा पिकअप गाडी का इस्तेमाल करते थे और चोरी के पशु इसी गाडी में चुराकर ले जाते थे.
हनीफ कुरैशी – पुलिस कमिश्नर – फरीदाबाद