फरीदाबाद – शराब के गोदाम पर लूट करने वाले पांच आरोपियों में से दो गिरफ्तार – दो देसी कट्टे , दो रौंद और लूटी गयी रकम में से बीस हजार कैश बरामद !!!

0
1961

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :- बीती 6 मार्च को शराब के गोदाम में हथियारों के बल पर कैश लूटने वाले यूपी के 5 आरोपियों में से 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच बड़खल ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी कट्टे , दो रौंद और लूटी गयी रकम में से बीस हजार कैश बरामद किया है. फिलहाल पुलिस बाकी तीन लूटेरो की तलाश कर रही है.  क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही दो आरोपी है जिन्होंने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर बीती छह मार्च को सेक्टर 28 स्थित शराब के गोदाम में हथियारों के बल पर साठ हजार कैश की लूट की थी और लूट के बाद यह आरोपी फरार हो गए थे. इस लूट के बाद यह मामला क्राइम ब्रांच बड़खल को सोप दिया गया था. मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों में से दो को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी कट्टे , दो रौंद और लूटी गयी रकम में से बीस हजार कैश बरामद किया है. क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बताया की यह सभी अपराधी लौनी गाज़ियाबाद के रहने वाले है जो मास्टरमाइंड प्रदीप के साथ छह मार्च को फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित शराब के गोदाम में सेंट्रो कार पर सवार होकर पहुचे और देशी कट्टों के बल पर साठ हजार की रकम लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया की पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टे और लूट की बीस हजार रकम बरामद की जा चुकी है और जल्दी ही फरार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY