फरीदाबाद विधानसभा में बिजली,पानी,सड़क की समस्या का निदान करके ही अगला चुनाव लडूंगा- विपुल गोयल

0
795

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद: अगर मेरी विधानसभा में बिजली,पानी ,सड़क की बुनियादी समस्या का समाधान नहीं कर पाया तो अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा। ये दावा कैबिनिटे मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 9-10 की डिवाइडिंग रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस सड़क के निर्माण कार्य में 2 करोड़ की लागत आएगी जिससे सेक्टर 9 -10 के साथ साथ कई सेक्टरों के निवासियों को लाभ होगा। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में बिजली,पानी और सड़कों की समस्या दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं,इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान हो सके इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। इस मौके पर सेक्टर 7,सेक्टर 8,सेक्टर 9 और सेक्टर 10 के निवासियों ने उद्योग मंत्री के सामने अपनी समस्याएं भी रखी,जिस पर उन्होने कहा कि इन सभी सेक्टरों का सर्वे करवाया जाएगा जिसके बाद जो भी समस्याएं सामने आएंगी,उन पर स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए के परामर्श से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय पार्षद धनेष अदलक्खा,वासुदेव अरोड़ा,मदन चेयरमैन,आरडब्ल्यूए के प्रेजीडेंट रणवीर चौधरी,रोहताश शर्मा,आरडी शर्मा,चौधरी चांद सिंह,एनके गर्ग,वजीर डागर,आरएस डागर,डॉ नागर,वीके उप्पल,वाईपी भल्ला,विष्णु गुप्ता,जितेंद्र मंगला,शमशेर तेवतिया,रमेश तेवतिया,जेपी अढाना,बलजीत सिंह और मनोहर सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY