फरीदाबाद में सेक्टर 31 के एक मकान से चोरो ने करीब 1 लाख रुपए और 30 तोले पर हाथ साफ़ किया – पुलिस जांच में जुटी !!!

0
1391

 

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़  – फरीदाबाद में एक बार फिर दिखा चोरो का आतंक दिनदहाड़े सेक्टर 31 इलाके के मकान नम्बर-303 में चोरी घटना सामने आयी है.  सुबह 10 बजे के करीब की है चोर घर से करीब 1 लाख रुपए और 30 तोले सोना ले गए. दरअसल सेक्टर 31 के मकान नंबर 303 में रहने वाले मनोज मिश्रा और उनकी पत्नी घर के पास एक निजी स्कूल चलाते है जिसके कारण उनका घर दिन में बंद रहता है इसी बात का फायदा उठाकर चोरो ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित के घर पर हाथ साफ़ कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस फिंगर प्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुच गयी और शाक्ष्य जुटाकर जांच करने की बात कहने लगी. लेकिन इस घटना से एक बार फिर से साबित हुआ है की फरीदाबाद में चोरो के हौसले बुलंद है और उन्हें कानून का कोई डर नहीं।  

 

( REPORT BY AJAY VERMA & SUNIL RAO )

LEAVE A REPLY