फरीदाबाद में विश्व टीबी दिवस मनाया गया ” टीबी हारेगा और देश जीतेगा “

0
1257

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )24 मार्च – वर्ल्ड टीवी दिवस के मौके पर फरीदाबाद के जिला सिविल हस्पताल में सीएमओ के नेतृत्व में वर्ल्ड टीबी दिवस मनाया गया और सेमीनार का आयोजन किया गया. यही नहीं सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को भी रवाना किया। सीएमओ ने बताया की हर साल की तरह 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है क्योंकि 1882 में रॉबर्ट नामक वैज्ञानिक ने माइक्रो बैक्टीरिया की खोज की थी जिसके कारण टीबी की बिमारी होती है. इसीलिए हर साल जागरूकता को लेकर इस दिन वर्ल्ड टीबी दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य टीबी जैसी घातक बिमारी के प्रति लोगो को जागरूक करना है ताकि लोगो को बिमारी के लक्षणों की जानकारी मिल सके और लोग समय रहते इसका इलाज करवा पाए. उन्होंने बताया की टीबी की बिमारी को लेकर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में अब सीबीनेट मशीन भी उपलब्ध हो चुकी है जिसके चलते दो घंटे में बिमारी से सम्बंधित रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है जबकि पहले टीबी की बिमारी के टेस्ट में छह हफ्ते लग जाते थे. उन्होंने कहा की हमारा नारा है ” टीबी हारेगा और देश जीतेगा “ 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY