फरीदाबाद में लोहड़ी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया

0
1127

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) जहां देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं फरीदाबाद में भी लोहड़ी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर लोगो ने लोहड़ी जलाकर लोहड़ी की पूजा की ओर मूंगफली ओर फुललो का प्रदास ग्रहण किया । इस अवसर पर महिलाओं ने पारम्परिक गीत गाये ओर ढोल की थाप पर जमकर थिरकी । लोगो ने बताया की जहां पंजाबियों के लिए यह त्योहार बहुत मायने रखता है वहीं आज देश भर में सभी समुदायों के लोग लोहड़ी के त्योहार को मनाते है । आज उन्होंने भी लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY