TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद : जब देश में मोदी जी और यूपी में योगी जी की सरकार है तो राम मंदिर के निर्माण में धैर्य रखना मुश्किल हो रहा है क्योंकि हम ठाठ में रहें और राम जी टाट में रहे ये तो गलत बात है। इन्ही शब्दों के साथ साध्वी ऋतंभरा ने बीजेपी सरकार से जल्द राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की है। साध्वी ऋतंभरा बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के सेक्टर 15 स्थित निवास स्थान पर सत्संग में शिरकत करने पहुंची थी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही नरेंद्र गुप्ता ने भी साध्वी ऋतंभरा का आभार व्यक्त किया। साध्वी ऋतंभरा ने अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि रामत्व के रास्ते पर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राम मंदिर के लिए लाखों युवाओं ने संघर्ष किया है और ये लड़ाई राम लला के भव्य मंदिर के निर्माण तक जारी रहेगी। उन्होने कहा कि हिंदु धर्म की आस्था वसुधैव कुटुम्बकुम की रही है इसीलिए भारत भूमि पर सभी को हिंदुओं की आस्था का भी ख्याल रखना चाहिए। वहीं बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा जी ने राम मंदिर के लिए लंबा संघर्ष किया है और उनके प्रवचनों से हम सभी को हिंदुत्व के लिए जीने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, सीए राकेश गुप्ता, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, नीरा तोमर, संदीप जोशी , महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा और संजय गुलाटी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।फरीदाबाद में राम मंदिर पर साध्वी ऋतंभरा का बड़ा बयान.