फरीदाबाद में चोरो ने कार में रखे लगभग 5 लाख के मोबाइलों से भरे बैग को चुराया – CCTV में चोरी की वारदात हुई कैद।

0
1993

TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को जो फरीदाबाद से आई है जिसमे एक चोर दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलता है और पलक झपकते ही उसमें रखा रक बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। दरअसल में यह तस्वीर एनआईटी फरीदाबाद के दो नम्बर इलाके से आई है जहां पूजा मोबाइल शॉप से लगभग 5 लाख की कीमत के 45 मोबाइलो से भरे एक बैग पर एक चोर ने हाँथ साफ कर दिया । चोरो ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकान का मालिक अपनी दुकान को रात के समय बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपने मोबाइलों को बैग में पैक कर अपनी गाड़ी में रख कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे वह अपने बैगों को एक- एक कर अपनी गाड़ी में रंख रहे थे और उसकी पत्नी भी उनके इस काम मे सहियोग कर रही थी । लेकिन तभी पहले से निशाना साधे चोरो ने उसके एक मोबाइलों से भरे बैग पर हाँथ साफ कर दिया और फरार हो गए ।तस्वीरों में दिखाई दे रहा है की दुकानदार की पत्नी एक -एक कर मोबाइलों से भरे बैग अपनी गाड़ी में रख रही है  जैसे ही वह दूसरा बैग लेने के लिए जाती है तभी चोर गाड़ी की पिछली खिड़की खोलकर बैग पर हाँथ साफ कर देता है।लेकिन वारदात को अंजाम दे रहे बेख़ौफ चोर की तस्वीरें सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई।वही पीड़ित दुकानदार की माने तो उन्होंने घटना के बाद 100 नम्बर पर घटना की सूचना दी पुलिस आई लेकिन लगभग 24 घण्टे बीत जाने के बाद तक वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही है।

 
वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY