फरीदाबाद में गिरी आसमानी बिजली मकान हुआ छतिग्रस्त युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल।

0
1804

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) जाको राखे साईंया मार सके न कोय. यह कहावत फरीदाबाद में उस वक्त पूरी तरह चरितार्थ हुई जब फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके में बीती रात एक मकान पर आसमानी बिजली गिरी। इससे मकान पूरी तरह ढह गया और मकान में दब  जिसमे दब कर एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया, हालांकि उसका इलाज चला रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

 
इस मकान की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ आसमानी बिजली ने किस कदर कहर बरपाया होगा, लेकिन उपरवाला जब मेहरबान होता है तो फिर चमत्कार ही होते हैं. ऐसा ही मामला हुआ फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके में जहा आसमानी बिजली गिरने की आवाज इतनी ज्यादा थी कि रात डेढ़ बजे जमीनी झटकों की वजह से लोग घबराहट में नींद से जाग गए. पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया फिर कुछ लोगो ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि उनके  पड़ोस में बिजली गिरी है. इसी आवाज को सुनकर आसमानी  बिजली से ढहे मकान के मालिक भी आये तो उन्होंने देखा कि इस हादसे में उस मकान में रहने वाला किरायेदार भी मकान के मलबे में दब गया है. जिसके बाद लोगो की मदद से उसे निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

LEAVE A REPLY