फरीदाबाद में एक महिला ने लगाया संत पर दुष्कर्म करने और जायदाद हड़पने का आरोप

0
851

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का मामला एक बार फिर फरीदाबाद में सुर्खियों में आया है इस बार यहां एक पीड़ित महिला ने एक कथा वाचक पर पिछले 3 सालों से उसका शोषण करने और उसके जमीन और प्लॉट हड़पने का आरोप लगाया है जहां महिला ने बताया कि संत युवराज नामक एक कथा वाचक ने पिछले 3 साल पहले उसके साथ गंदी हरकत की और उस महिला का प्लाट भी कब्ज़ा लिया वही जब महिला ने अपना प्लॉट उस कथावाचक से वापस मांगना चाहा तो उस कथावाचक ने उसे अपने चेलो के साथ मारपीट कर के भगा दिया वही जब दुखियारी महिलाएं पूरा मामला लेकर पुलिस चौकी पहुंची तो वहां से भी उसको न्याय नहीं मिला आखिरकार महिला ने तंग होकर ACP मुजेसर के कार्यालय पर पहुंच कर चूहे मारने वाली दवाई खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जहां से आनन-फानन में पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल महिला का उपचार शहर के सामान्य अस्पताल में चल रहा है जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली सफदरजंग रेफर करने की बात कही |

वहीं पुलिस की मानें तो 36 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी है युवराज नामक इस कथावाचक ने महिला के ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर आकर उसके साथ गलत काम किया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन महिला के पुलिस के व्यवहार के प्रति ऐसी भी सामने यह कह दिया कि महिला कभी पुलिस के पास पहले शिकायत लेकर ही नहीं आई |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY