TODAY EXPRESS NEWS : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फरीदाबाद में ब्राह्मण स्वाभिमान समारोह में पहुंचे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित अन्य नेताओं व ब्राह्मण समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अरविंद केजरीवाल ने फरीदाबाद के गांव अटाली के शहीद संदीप की फोटो पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया। इस अवसर ब्राह्मण समाज की ओर से अरविंद केजरीवाल को फरसा भेंट किया गया। सीएम केजरीवाल के आगे ब्राह्मण समाज की ओर से दिल्ली में परशुराम जयंति के अवकाश की मांग रखी गई थी जिसे सीएम ने मंच से ही स्वीकार कर लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ब्राह्मण समाज यदि आर्शीवाद देगा तो वे जरूर पुन: दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के हालात ठीक होते ही वे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर धरना देंगे। साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से अपील की कि दिल्ली की तर्ज पर वे हरियाणा में निजी स्कूलों की गुंडागर्दी व मनमानी रोंके। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलावामा हमले के बाद वायुसेना ने जो स्ट्राइक की है, वह सराहनीय है तथा पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी और सेना के साथ खड़ा है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )