फरीदाबाद में अंतोदय आहार योजना की शुरुआत-योजना का अन्य जिलों में शुभारम्भ किया जाएगा-विपुल गोयल

0
993

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )अंतोदय आहार योजना की शुरुआत आज फरीदाबाद में भी हुई.  मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर इस योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. यह केंटीन फरीदाबाद के डबुआ कालोनी के श्रम कल्याण भवन में खोली गयी है. इस योजना के तहत अब गरीब लोगो को दस रूपये  भर पेट आहार उपलब्ध हो पायेगा। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की जल्दी ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस योजना का शुभारम्भ किया जाएगा।

इस मौके पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की सरकार द्वारा यह एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है जिसके तहत कोई भी दस रूपये में भरपेट भोजन कर सकता है. उन्होंने बताया की समय समय पर भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की जाती रहेगी ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो.   
 
इस मौके पर गरीब और आम लोगो ने दस रूपये में भरपेट भोजन किया। लोगो का कहना था की यह सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है जिसका फायदा गरीब लोगो को होगा और वह भरपेट भोजन कर पाएंगे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY