फरीदाबाद बाल सुधार गृह फरीदाबाद का निरीक्षण किया गया.

0
3398

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / आज माननीय न्यायधीश दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंगलेश कुमार सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा बाल सुधार गृह फरीदाबाद का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में माननीय न्यायाधीश ने वहां मौजूद बाल अपराधियों से बातचीत की और उनके लंबित मुकदमों के बारे में जानकारी ली और बाल सुधार गृह के निरीक्षक दिनेश यादव जी को बाल अपराधियों को बेहतर सुविधाएं व उनकी शिकायतें दूर करने बारे हिदायत दी इस अवसर पर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता आर सी गोला संजय गुप्ता गिर्राज सिंह मौजूद रहे इन्होंने इस निरीक्षण में अपना योगदान दिया.

LEAVE A REPLY