फरीदाबाद – बदरपुर दिल्ली टोल किया जाए फ्री – लागत से जायदा पैसा वसूल चुकी है टोल कंपनी – संजीव चौधरी

0
1702

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद – दिल्ली बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल हटाए जाने के मुद्दे को लेकर आयोजित की जा रही यह प्रेसवार्ता जिला बार एसोसिशन के पूर्व प्रधान सजीव चौधरी द्वारा ” लोक अधिकार विचार मंच ”  के बैनर तले  आयोजित की गयी. जिसमे उन्होंने जनताहित में मुद्दा उठाते हुए कहा की वर्ष 2010 में जिस कंपनी ने इसे बनाने में 600 करोड़ रूपये की लागत लगाई थी  उसे कंपनी कब का वसूल कर चुकी है और अब उनके सामने लागत से जायदा वसूली करने का मामला आया है. जिसके सन्दर्भ में उन्होंने केंद्रीय परिवहन एवं जाहजरानी मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था जिसका जवाब भी उन्हें मिला लेकिन उसमे उठाय गए मुद्दों पर कुछ नहीं लिखा गया और सिर्फ ज्वाइंट सेकेट्री को उनका पत्र फारवर्ड करने के अलावा अवैध वसूली के मुद्दे पर पल्ला झाड़ लिया गया. उनका कहना था की अब इस टोल पर नाजायज वसूली चल रही है  इसलिए सरकार से उनकी मांग है की इस टोल का आडिट करवाकर टोलप्लाजा कंपनी के एग्रीमेंट को निरस्त किया जाए.

 उन्होंने बताया की  कंपनी ने अपने सर्वे में खुद माना है की इस टोल से रोज एक लाख वाहन आते जाते है ऐसे में अगर 2010 की टोल दरों से गुना किया जाए तो कंपनी एक साल में 108 करोड़ रूपये वसूलती है जबकि इसके बाद अब तक  कई बार टोल की दरों में इजाफा किया जा चूका है जिसके हिसाब से कंपनी अब तक कई हजार करोड़ रूपये फालतू वसूल चुकी है. इसलिए सरकार अपने स्तर पर टोल का आडिट करवाए और अवैध वसूली को बंद करे नहीं तो वह लोग जनता के बीच जाएंगे और आंदोलन करेंगे यहाँ तक की पीआईएल भी फ़ाइल करेंगे। उन्होंने अफ़सोस जतलाते हुए कहा की फरीदाबाद से एक केंद्रीय राजयमंत्री और केबिनेट मंत्री है लेकिन उन्होंने भी इस और धयान नहीं दिया। एडवोकेट संजीव चौधरी का कहना था की टोल फ्री होने से जहाँ जनता से अवैध वसूली बंद होगी वही टोल पर जाम में फसने वाले लोगो को भी  निजात मिलेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY