TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद – दिल्ली बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल हटाए जाने के मुद्दे को लेकर आयोजित की जा रही यह प्रेसवार्ता जिला बार एसोसिशन के पूर्व प्रधान सजीव चौधरी द्वारा ” लोक अधिकार विचार मंच ” के बैनर तले आयोजित की गयी. जिसमे उन्होंने जनताहित में मुद्दा उठाते हुए कहा की वर्ष 2010 में जिस कंपनी ने इसे बनाने में 600 करोड़ रूपये की लागत लगाई थी उसे कंपनी कब का वसूल कर चुकी है और अब उनके सामने लागत से जायदा वसूली करने का मामला आया है. जिसके सन्दर्भ में उन्होंने केंद्रीय परिवहन एवं जाहजरानी मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था जिसका जवाब भी उन्हें मिला लेकिन उसमे उठाय गए मुद्दों पर कुछ नहीं लिखा गया और सिर्फ ज्वाइंट सेकेट्री को उनका पत्र फारवर्ड करने के अलावा अवैध वसूली के मुद्दे पर पल्ला झाड़ लिया गया. उनका कहना था की अब इस टोल पर नाजायज वसूली चल रही है इसलिए सरकार से उनकी मांग है की इस टोल का आडिट करवाकर टोलप्लाजा कंपनी के एग्रीमेंट को निरस्त किया जाए.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )