फरीदाबाद पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर पत्रकारों से रूबरू हुए ( पढ़िए पूरी खबर )

0
1742

TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में पहुंचे और सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर अपनी रिपोर्ट पेश की. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और तमाम  विधायकों के अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने सबसे पहले पांच नगर निगमों के हुए चुनावों के परिणामो पर प्रकाश डालते हुए कहा की इन निगम के चुनाबो ने हरियाणा सरकार की नीति पर मोहर लगाई है ।बीते चाल सालो में हमने दिखा दिया है कि सरकार आम जनता के लिए कैसे बेहतर काम कर रही है । विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की जहाँ एक तरफ सभी पार्टियां थी तो वही दूसरी और अकेली बीजेपी खड़ी थी. इसके बावजूद जनता ने सरकार की नीतियों पर मोहर लगाते हुए सभी विपक्षी पार्टियों को नकार दिया। सीएम ने कहा की आने वाला अगला साल चुनाव का है हमे पूरी उम्मीद है की हमारी पार्टी को फिर से इसी तरह का रिजल्ट और जीत मिलेगी।

 उन्होंने कहा की  उनकी सरकार ने सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है और यदि किसी क्षेत्र में कोई कमी रह गयी है तो उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए सीएम ने कहा की फरीदाबाद शहर भी स्मार्ट सिटी में शामिल है जिसका विकास लगातार हो रहा है और इस विकास की कड़ी में फरीदाबाद से मेट्रो बल्लभगढ़ तक पहुच गयी है. यहाँ पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं दी जा रही है और आगरा कैनाल पर आठ पुल बनाये गए है जिससे गांव और शहरी क्षेत्र आपस में जुड़ गए है. उन्होंने कहा की खेल के क्षेत्र में नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का भी 115 करोड़ की लागत से विस्तार किया जा रहा है. जहाँ  2031 का मास्टर प्लान काफी समय से अटका हुआ था उसे भी मार्च 2018 में पास कर दिया गया है । उन्होंने कहा की नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाले मंझावली पुल का निर्माण कार्य 400 करोड़ की लागत से चल रहा है।  इसके अलावा बड़खल को उपमंडल का दर्जा दिया गया है और दूधोला में स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। सरकार द्वारा म्हारा गाव जगमग गाव के तेहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है.  उन्होंने ज़ोर देकर कहा की गुरुग्राम के विकास की तर्ज पर फरीदाबाद में भी विकास का खाका तैयार किया जा रहा है.  उन्होंने कहा की गुरुग्राम की तरह फरीदाबाद की गति और विकास के लिए हम गुरुग्राम की तरह fmda बनेगा और Fmda के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री होंगे वही सांसद , विधायक और सरकारी अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।  सीएम ने कहा की Clu जारी करने की  शक्तियां fmda को होगी।  सीएम के सम्बोधन के बाद पत्रकारों ने हाल ही  हुए निगम चुनाव में विपक्षी दलों द्वारा एकजुट चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा की आने वाले चुनाव में हम चाहेंगे कि 2 , 4 पार्टी और मैदान में आ जाये जिससे बीजेपी की जीत का काम और आसान हो जाएगा।उन्होंने कहा की जनता हमारे साथ है यह सिद्ध हो चूका है.  भाजपा पार्टी के अवतार भड़ाना द्वारा भाजपा नेताओ पर गुटबाज़ी के दिए गए बयानों के सवाल पर सीएम ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की यहाँ लोक तंत्र है और लोक तंत्र में कोई भी अपने मन की बात कह सकता है पर इतना ज़रूर है की सभी को एक दायरे में रहकर बोलना चाहिए. उन्होंने माना की आपस में मतभेद होता रहता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए।  हाल ही में कांग्रेस द्वारा किसानो के कर्जमाफी के सवाल पर सीएम ने कहा की उनकी सरकार ने किसान के हित के लिए बहुत योजनाए बनाई है और लागू की है लेकिन कर्ज मांफी चाहे किसी क्षेत्र में हो वह सही नही है । उन्होंने स्पष्ट किया की हरियाणा में अभी सरकार का कर्ज माफ़ी को लेकर कोई विचार नहीं है. प्रदूषण के ऊपर पूछे गए गए सवाल पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा की प्रदूषण – कम करने के काफी प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे है । लेकिन इसमें एनजीओ और जनता की भीगेंदारी भी बहुत ज़रूरी है. सीएम ने लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाबो पर कहा कि जब तक सब पार्टिया सहमत नही होती तब तक यह संभव नही है और 2019 के चुनाव में तो बिलकुल भी संभव नहीं है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसी प्रथा 2024 के चुनावों तक जरूर संभव होगी और बीजेपी भी इस मत से सहमत है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY