फरीदाबाद पहुंचे अभय चौटाला ने BJP सरकार पर साधा निशाना

0
1113

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद पहुंचे अभय चौटाला ने सरकार पर साधा निशाना। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौटाला ने कहा मुख्यमंत्री किसान विरोधी हैं। एक तरफ गुड़गांव में चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की घोषणा करते हैं वही दादूपुर नलवी नहर का डी नोटिफिकेशन करके किसानों का पैसा नहीं देना चाहते।

ABHY CHAUTALA

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए nlo लेता अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के स्वैच्छिक कोष से मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर चंद लोगों पर 120 करोड़ लूट आने का आरोप। चौटाला ने कहा कि rss के स्कूल और कॉलेजों को दिया जा रहा है करोड़ों रुपए का फंड। चौटाला ने कहा 8 नवंबर को यदि एसवाईएल पर कोई जनता के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो वह उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरेंगे। चौटाला ने कहा महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली इस सरकार में महिलाएं उपेक्षित है।महिला खिलाड़ी को हरियाणा पुलिस सब सेक्टर की नौकरी दावा करने वाले मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची खिलाड़ी को हरियाणा पुलिस के जवान मुख्यमंत्री हाउस में उसके साथ ना केवल बदतमीजी करते हैं बल्कि प्रताड़ित करके उसे वहां से निकाल भी देते हैं।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY