फरीदाबाद न्यूज़- MDU यूनिवर्सिटी में 50% नंबर के बने हुए रूल को हटवाने की मांग…कॉलेज प्रेसिडेंट सन्नी बादल

0
1081

TODAY EXPRESS NEWS : MDU यूनिवर्सिटी में 50% के बने हुए रूल को हटवाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज प्रेसिडेंट सन्नी बादल एनएसयूआई (NSUI) और उनके साथ छात्राओं ने सेक्टर 16 ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में किया प्रदर्शन.

MDU यूनिवर्सिटी में अगर किसी छात्र की री एक या दो सब्जेक्ट्स में है तो उसे अड्मिशन नहीं दिया जाता जिसके कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. इस रूल को बदलने के लिए एक पत्र कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को लिखा गया. और इस रूल को जल्द से जल्द बदलने की मांग की गयी.

पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज प्रेसिडेंट सन्नी बादल एनएसयूआई (NSUI) और युवा आगाज जसवंत पवार भी प्रदर्शन में शामिल हुए.इस मौके पर गंगा जाखड़, मोनिका गहलोत,अजय डागर, संदीप राजपूत, तरुण टीके, अंकित शर्मा मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY