फरीदाबाद ने रेवाड़ी को 233 रन से हराया

0
1185

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद  : भूपानी  रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और रेवाड़ी के बीच मैच खेला गया . इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । यह मैच 50 – 50 ओवर का था I रेवाड़ी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया  फरीदाबाद टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.3  ओवर में 10 विकेट पर 328  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए  पियूष गिरधर ने 115 रन , गौतम वर्मा ने 49 रन , शौर्य सिंह  ने 34  रन , मोहम्मद सैफ ने 30  रन ,विनय बिस्ला ने 22 रन  । रेवाड़ी की  और से गेंदबाजी करते हुए  समीर ने 3 विकेट ओर  चिराग नरवाल , गोपाल और चिराग ने 2 – 2 विकेट , सार्थक ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रेवाड़ी की टीम ने  28 ओवर में 10 विकेट पर 95 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गोपाल ने 29 रन , वैभव सैनी ने 27 रन , मयंक ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए मुकुल लम्बा ने 3 विकेट ,  विनय , अनिक , वैभव ने 2 – 2 विकेट ली और पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली। मैन ऑफ द मैच पीयूष गिरधर को दिया गया ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY