फरीदाबाद – नेशनल हाइवे पर चलती नैनो कार में लगी आग

0
898

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  धू-धू करके जल रही यह गाड़ी नेनो कार है, जिसमें आज शाम बल्लमगढ़ के गुड़ियर चौक के पास लग गई। आग लगते ही गाड़ी मालिक जल्द हाईवे के साइड में पहुंचा और अपना बचाव किया। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मियों ने आसपास की कंपनियों और पेट्रोल पंप से आग बुझाने वाले कई सिलेंडर मंगाए और गैस छोड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 1 घंटे तक भी आग बुझ नहीं सकी। अंत में फायर ब्रिगेड कि एक गाड़ी मौके पर पहुंची और उस ने आग पर कुछ ही पलों में पूरी तरह से काबू पाया। गाड़ी मालिक की मानें तो वह ओल्ड फरीदाबाद की तरफ से बल्लभगढ़ आ रहा था कि गुड ईयर मेट्रो स्टेशन के पास अचानक गाड़ी से आग निकली तो वह घबरा गया और गाड़ी से निकल कर उसने अपनी जान बचाई।

वही आग को बुझाने का प्रयास कर रहे ट्रैफिक पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह और रामफल की मानें तो गाड़ी में अचानक आग लग गई और उन्होंने आस-पास की कंपनियों और पेट्रोल पंप से कई सिलेंडर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर वह पूरी तरह से काबू नहीं पा सके। आग बढ़ती रही। फायर ब्रिगेड आने के बाद अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है तथा नेशनल हाईवे पर लगा जाम भी खुल गया है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY