TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 24 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा जिले में संचालित वन स्टाप क्राइसिस सेंटर ‘सखी’ का हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेणु भाटिया ने दौरा किया वहां पीडि़ताओं दी जा रही सेवाओं को बेहतर पाया। उन्होंने वहां रह रही महिलाओं से भी उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनके समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। रेणु भाटिया ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के सभी 22 जिलों में इस प्रकार के वन स्टाप क्राइसिस सेंटर ‘सखी’ का दिसंबर 2016 में गठन किया था। इन सेंटर का मकसद था कि जो पीडि़ताएं अपनी शिकायतें लेकर पुलिस थानों में नहीं जाना चाहती वे यहां शिकायत दर्ज करा सकती हैं यहां तैनात टीम जिसमें महिला पुलिसकर्मी, लीगल एडवाइजर समेत करीब 11 सदस्याओं की टीम होती है वह पीडि़तों को मदद दिलाती है। भाटिया ने बताया कि यहां की इंस्टेक्टर मीनू यादव ने उन्हें बताया कि यहां अब भी 335 केस दर्ज किए हैं जिसमें से करीब 400 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसी पीडि़तों जिन्हें उनके परिजनों ने घर से निकाल दिया है या उनके पास ठहराव का कोई स्थान नहीं है ऐसी पीडि़तों को चार-पांच दिन निशुल्क रखा भी जाता है और उन्हें खाना आदि उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार इन सेंटरों के माध्यम से महिलाओं को अपराध के खिलाफ निसंकोच अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करती है जिससे महिलाओं को किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं करना पड़े।