फरीदाबाद जिले में 31 अगस्त तक चलेगा स्वछता सर्वेक्षण – अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया

0
1169

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 02 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि एक अगस्त से शुरू होने वाले देश के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण जोकि अगस्त महीने की 31 तारीख तक चलेगा। इस सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए स्कूली छात्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक दल द्वारा ग्रामीण अंचल के स्कूलों में जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों का स्वच्छता के पैमाने पर मापा जायेगा और उनकी रैंकिंग की जायेगी। जिसके लिए ग्रामवासियों से स्वच्छता के आधार पर फीडबैक लिए जायेंगे, जिसमें स्कूल, आंगनवाड़ी, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, हाॅट बाजार, धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण किया जायेगा और घरों में शौचालय की उपस्थिति, शौचालयों का प्रयोग, शौचालयों की स्वच्छता, घरों से निकलने वाले ठोस व तरल कचरे का निपटान के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र का आंकलन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सवेक्षण के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति स्वच्छता की होड़ देखने को मिलेगी। इस सर्वेक्षण का मकसद स्वच्छता सेवाओं को बढ़ाना तथा साथ ही साथ खुले में शौच मुक्त गांवों के स्तर का आंकलन किया जायेगा।  सर्वेक्षण की जागरूकता हेतु प्रशासन द्वारा प्रशासन चलाया गया जागरूकता रथ भी जिले के गांव-गांव में जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति ग्रामीण अंचल के लोगों को जागरूक करेगा। इस स्वच्छता सर्वेक्षण रथ का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता उत्पन्न हो।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY