TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में 69 नए पेट्रोल पंप खुलने जा रहे हैं । इंडियन ऑयल गुरूग्राम मंडल के उपमहाप्रबंधक आशीष कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक पंकज भाटिया ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात के बाद बताया की 69 नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिनके लिए 24 दिसंबर 2018 तक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि नए पेट्रोल पंप खुलने से फरीदबाद जिले में सुविधाएं बढ़ेंगी तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होने कहा कि इंडियन ऑयल ने इसके लिए सहायता केंद्र भी स्थापित किए हैं। विपुल गोयल ने कहा कि पेट्रोल पंप वितरित करने में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होने जिले में पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ाने पर इंडियन ऑयल का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि फऱीदाबाद में सभी तरह की सुविधाओं और आधारभूत ढ़ाचे के विस्तार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )