फरीदाबाद : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष सन्तोष यादव करेंगी ध्वजारोहण .

0
917

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,24जनवरी।  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे हरियाणा विधान सभा की उपाध्यक्ष श्रीमति सन्तोष यादव ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सैक्टर-12 के एच एस वी पी  ग्राउंड में किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मानने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  प्रातः 9:40 बजे पहुंच कर जिला के वीर शहीदों के स्मारक पर पहुंच कर पुष्प अर्पित करेंगी। तत्पश्चात 9:58 बजे सैक्टर-12 के एचएसवीपी ग्राउंड में पहुंच कर ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करके 10:10 बजे उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी।इसके बाद मार्च पास्ट,पी टी प्रदर्शन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,झांकी प्रदर्शन तथा 12:05 बजे तक पुरस्कार / अनुशंसा पत्र वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत 12:10 बजे तक राष्ट्रीय गीत के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY