फरीदाबाद कोर्ट द्वारा भगोड़े घोषित दो आरोपियों को फिरोजपुर झिरका पुलिस सब इंस्पेक्टर रतनलाल की टीम ने दबोचा

0
1815

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) अपराध पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने के नाम से जानी जाने वाली फिरोजपुर झिरका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं जहां फिरोजपुर झिरका थाना अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सुर्खियों में है। हम आपको बता दें फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस  सब इंस्पेक्टर रतनलाल व उनकी टीम द्वारा पहले भी जिले में सबसे ज्यादा पीओ बैल जम्पर कोर्ट के भगोड़े  आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।ईमानदारी की मिसाल सब इंस्पेक्टर रतनलाल जहां अपराधियों को नासूर बने हुए हैं वही अदालत की उद्घोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 वर्ष से फरीदाबाद कोर्ट से भगोड़े चल रहे दो आरोपियों को फिरोजपुर झिरका पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। जिनमें एक आरोपी समसु पुत्र अशरफ निवासी बिसरू थाना बिछोर तथा दूसरा आरोपी नोमान पुत्र सद्दीक निवासी कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। उक्त दोनों आरोपियों को माननीय फरीदाबाद कोर्ट सीजेएम वर्षा शर्मा की कोर्ट द्वारा दिनांक 4-8-2017 को भगोड़ा करार दे रखा था। फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने बताया की उक्त आरोपी काफी लंबे समय से फरीदाबाद कोर्ट द्वारा भगोड़े घोषित थे। समसु पुत्र अशरफ निवासी बिसरू थाना बिछोर को बिसरू गांव से हेड कांस्टेबल राकेश की अगुवाई में एक टीम गठित कर  छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।वही नोमान पुत्र सद्दीक निवासी कैथवाडा थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान को फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी काफी लंबे समय से माननीय फरीदाबाद अदालत द्वारा उद्घोषित आरोपी थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY