फरीदाबाद के सेक्टर-15A में 75 लाख की लागत से लगने वाले ग्रास पेवर टाइल्स का युवा नेता अमन गोयल ने किया उद्घाटन।

0
1116

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 12 सितंबर, फरीदाबाद के सेक्टर 15-A में सड़क के किनारे पटरी की हालत ठीक ना होने की वजह से कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने ग्रास पेवर टाइल्स को लगवाने की स्वीकृति दिलवाई, जिसके लिए सेक्टर 15A में स्थित मकान नंबर 191 के सामने आज 12 सितंबर गुरुवार को बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल ने ग्रास पेवर टाइल्स को लगाने के कार्य का सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया। आपको बता दें कि इस ग्रास पेवर टाइल्स को लगाने की लागत 75 लाख आएगी। इस अवसर पर श्री अमन गोयल ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस ग्रास पेवर टाइल्स को लगाने से कीचड़ से राहत तो मिलेगी साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण स्कीम की दिशा में ये कारगर कदम भी होगा। ग्रास पेवर टाइल्स के लगने के बाद पूरी सोसायटी के लोगों को बारिश में काफी सुविधा होगी। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए माननीय मंत्री जी लगातार हर स्तर पर परिश्रम कर रहे हैं और उनकी मेहनत अब धरातल पर भी दिखने लगी है। अमन गोयल ने कहा कि आप सभी सम्मानित जन आज इस कार्य में उपस्थित हुए और मेरा हौसला बढ़ाया इसके लिए आपका दिल से आभार है। इस अवसर पर डीसी गर्ग RWA प्रधान, देव प्रकाश जैन, नथानी जी, विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड, डॉ. जटवानी, संदीप बंसल, रेणु मलिक के साथ सैकड़ों स्थानीय जनों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY