फरीदाबाद के डॉ. संजीत को पीएम मोदी ने प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया। 

0
868

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद के डॉक्टर संजीत पानेसर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणा पत्र देखकर सम्मानित किया है ।डॉक्टर संदीप पानेसर चाइना में जाने वाले उस दल में शामिल थे जोकि एयर इंडिया के विमान में जाकर वहां पर कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में फंसे भारतीयों को लेकर आया था । इस दल में 3 डॉक्टर व दो नर्स  शामिल थी । इस कार्य में दल के सभी मेंबर्स को इस बीमारी को होने का खतरा था ,लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वहां फंसे हुए भारतीयों को अपने देश में लाने का सराहनीय कार्य  किया ।

LEAVE A REPLY