फरीदाबाद की बेटी की फिल्म पहुंचीं मुंबई – फिल्म फेस्टिवल मुंबई के लिए नॉमिनेट किया गया

0
1047

TODAY EXPRESS NEWS : ब्रो डील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी शॉर्ट फिल्म “आन्या ए स्टोरी बिगिंस “को रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट फिल्म फेस्टिवल मुंबई के लिए नॉमिनेट किया गया है इस फिल्म का सफल निर्देशन युवा निर्देशक भूपेंद्र सिंह ने तथा सिनेमैटोग्राफी अक्षय कक्कड़ ने की है । यह फिल्म हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डंपिंग जोन में काम कर रहे को वर्कर्स के जीवन पर बनाई गई है।  इस फिल्म में डंपिंग जोन में काम कर रहे.

को वर्कर्स में जो बीमारियां फैलती हैं उनका सरकार व डॉक्टरों द्वारा इलाज किस प्रकार किया जाता है इस को सफलतापूर्वक दर्शाया गया है । इस फिल्म में डॉक्टर की अहम भूमिका में फरीदाबाद की आन पराशर ,राघव व श्रेय पराशर दिखाई देंगे । यह फिल्म आज की ज्वलंत मुद्दे को लेकर बनाई गई है इस फिल्म में सर्वोदय हॉस्पिटल का विशेष योगदान रहा है इस फिल्म में फरीदाबाद के कई थिएटर कलाकार लोकेश, मयंक, सक्षम शर्मा ,आदित्य कृष्ण मोहन व अभिषेक  विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY