फरीदाबाद की ईशा ने जीता डीवालीसियस MRS इंडिया 2018 ब्यूटी पेजेंट – ईशा गुलाटी और शिरीन सिंह अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए कर रही है कड़ी मेहनत

0
1602

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) दिल्ली के एक रिसोर्ट मैं डीवालीसियस MRS  इंडिया2018  ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया  इस मुकाबले मैं देश के विभिन राज्यों से ३० प्रतिभाओ ने भाग लिया .इस महामुकाबले मैं फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी का वेलकम और परिचय देते हुए इलीट मिसेस  इंडिया २०१७ शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने डीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरयाणा २०१८ के टाइटल के इस मुकाबले मैं हरयाणा का प्रतिनिधित्व  किया  .इस प्रतियोगिता के फिनाले मैं ईशा गुलाटी ने  विनर का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद   के साथ साथ हरियाणा    का नाम रोशन किया . . …  ईशा ने बताया की  इस प्रार्टियोगिता के लिए वो अपने ५ महीने के बच्चे को सँभालने के साथ साथ   पिछले कुछ महीनो से बहुत ही म्हणत कर रही थी. और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने मैं उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला  . फिनाले से पहले इनको इस आयोजन की आयोजक कम्पनी दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी फाइनलिस्ट को दिल्ली मैं ४ दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी गयी . इस प्रतियोगिता के फिनाले को जज करने के लिए ऑय ए  अस  अफसर इरा सिंघल , फिल्म डायरेक्टर राकेश सभरवाल , पवन कौशिक एवं रुचिका ढींगरा ने किया . खिताब जितने के बाद अब  ईशा   का उदेशय अपने शहर की महिलाओ के लिए कुछ करने की इच्छा है और वो  उनकी छुई हुई प्रतिभाओ को बहार निकलना चाहती है और इसके साथ ये दोनों  अब  नवंबर माह मैं होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट है उसमे भाग लेने के लिए तयारी कर रही है [ इस प्रेस वार्ता मैं दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के C  E  O  नरेश मैदान भी उपस्थित थे .


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY