फरीदाबाद और पलवल स्वास्थ विभाग की टीम ने की बड़ी कारवाही – फर्जी डाक्टर और नर्स गिरफ्तार

0
798

TODAY EXPRESS NEWS : ( ब्रेकिंग न्यूज़ ) तस्वीरो में दिखाई दे रहा यह फरीदाबाद स्थित वही श्री ओम अस्पताल है जिसमे आज  फरीदाबाद और पलवल स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम बड़ी कारवाही करते हुए अस्पताल के संचालक और स्टाफ नर्स को गर्भपात करने और गर्भपात की प्रतिबंधित दवाईयां और औजार रखने के जुर्म में पकड़ा है। स्वास्थ विभाग टीम के डाकटर की माने तो पलवल के स्वास्थ विभाग की तरफ से उन्हें एक शिकायत मिली थी  की फरीदाबाद में एक  अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करवाया जाता है उन्ही की सुचना पर पलवल की टीम को साथ लेकर आज  श्री ओम अस्पताल में एक महिला फर्जी ग्राहक को गर्भपात कराने के लिए भेजा जिसका 6000 रूपये में सौदा हो गया ,सौदा होने पर ग्राहक ने स्वास्थ विभाग की टीम को इशारा कर दिया और इशारा  पाते ही स्वास्थ विभाग की टीम ने आरोपी स्टाफ नर्स और अस्पताल के संचालक को गर्भपात की दवाई देते रंगे हाँथ पकड़ लिया और अस्पताल में जांच की तो अस्पताल से गर्भपात कराने वाली प्रतिबधित दवाईयां और औजार बरामद किये गए .जिसके बाद उनकी तरफ से आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कारवाही के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है।  वहीँ फर्जी ग्राहक बन कर गए ग्राहक की माने तो उन्हें फर्जी ग्राहक बना कर भेजा गया था जहाँ उसका सौदा 6000 रूपए में हुआ था जिसके बाद उन्हें एक इंजेक्शन लगाने की तयारी कर रहे थे की तभी उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को इशारा कर दिया और गर्भपात करने वाले आरोपी अस्पताल संचालक और स्टाफ नेस को पकड़ लिया।  वहीँ पुलिस की माने तो उन्हें स्वास्थ विभाग की तरफ से सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे है और स्वास्थ विभाग की तरफ से उन्हें जो भी शिकायत मिलेगी उसके हिसाब से  आरोपियों के खिलाफ उचित क़ानूनी कारवाही की जाएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY