फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच दौड़ेगी मेट्रो : कृषणपाल गुर्जर केंद्रीय राजयमंत्री

0
1179

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच अब आने वाले समय में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इस प्रोजेक्ट को अब केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है इस बात की जानकारी आज फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक प्रेससवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया की फरीदाबाद के विकास के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार ने करोडो की ग्रांट दी है और अब फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगो के लिए केंद्र सरकार ने मेट्रो का प्रोजेक्ट मंजूर किया है उन्होंने बताया की इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5900 करोड़ रूपये आंकी गयी है. गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच में 30. 38 किलोमीटर लम्बी लाइन बिछाई जायेगी और फरीदाबाद के बाटा चौक से लेकर गुरुग्राम के सेकटर 45 तक यह मेट्रो जायेगी जिसके रास्ते में सात स्टेशन बने जाएंगे। उन्होंने बताया की इस गाड़ी को 65 से लेकर 100 किलोमीटर की रफ़्तार से चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया की 31 मई 2021 तक यह प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा और दोनों शहरो को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी। इस मेट्रो से फरीदाबाद सीधे गुरुग्राम से जुड़ जाएगा और लाखो लोगो को इसका सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा की आने वाले समय में केंद्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY