TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) एनआईटी फरीदाबाद से इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना ने अभी तक नही छोड़ा पीली बत्ती का मोह । हालांकि केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद के चलते पिछले साल मुख्यमंत्री ने इनेलो विधायक के यहाँ रैली में शिरकत की थी और करोडो की परियोजना और विकास कार्यो की घोषणा की थी. जिसके चलते कल 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री इनेलो विधायक के एन आई टी – क्षेत्र में 165 करोड़ की लागत से 5 परियोजनाओं का शुभारंभ करने आ रहे है. लोगो में चर्चा है की भाजपा का आशीवार्द लेकर भी वह भाजपा मंत्रियों और विधायकों का अनुसरण नहीं कर रहे है और आज भी पिली बत्ती लगाकर घूम रहे है जिसका ताज़ा उदाहरण आज सुबह देखने को मिला जब इनेलो विधायक अपनी गाडी में पिली बत्ती लगाए डबुआ कालोनी में टाइल लगाने के काम का शुभारम्भ करने पहुंचे। इस मौके पर जब उनके ड्राइवर से बात की गयी तो उसका कहना था की कल सीएम यहाँ आ रहे है इसलिए बत्ती लगाई हुई है. गौरतलब है की भाजपा का आशीर्वाद लेकर ही इनेलो विधायक के क्षेत्र में कल सीएम 165 करोड़ की लागत से 5 परियोजनाओं का शुभारंभ करने आ रहे है. लेकिन अभी तक इनेलो विधायक ने पिली बत्ती का मोह नहीं छोड़ा है देखना होगा की क्या विधायक कल सीएम के आने से पहले पीली बत्ती का मोह छोड़ेंगे ???