प्रेस क्लब फरीदाबाद ने घायल पत्रकार बिजेंद्र शर्मा को दी 21 हजार रुपए की सहायतार्थ राशि

0
1193

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT AJAY VERMA ) फरीदाबाद। वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र शर्मा पर हुए हमले के मामले में उन्हें बीती रात बादशाह खान अस्पताल से डिस्चार्ज करके सूर्या आर्थाे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनके हाथ की टूटी हड्डी एवं पसलियों का इलाज किया जा रहा है। श्री शर्मा को देखने के लिए रविवार को भी पत्रकारों, राजनेताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। वहीं प्रेस क्लब फरीदाबाद ने इस मामले में पहल करते हुए पीडि़त पत्रकार बिजेंद्र शर्मा को सहयोग के रुप में 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। प्रेस क्लब फरीदाबाद के संरक्षक सुभाष शर्मा एवं प्रधान अनिल जैन ने आज अस्पताल पहुंचकर बिजेंद्र शर्मा का कुशलक्षेम पूछा और कहा कि प्रेस क्लब फरीदाबाद इस घटना की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर इस तरह के हमले होना समाज के लिए घातक है इसलिए शहर के सभी पत्रकारों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने पीडि़त पत्रकार बिजेंद्र शर्मा को दवाईयों एवं उपचार के रुप में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सहमति से 21 हजार रुपए की छोटी सी सहायता राशि देने की घोषणा करते है। उन्होंने पीडि़त पत्रकार को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी प्रेस क्लब फरीदाबाद पूरी तरह से उनके साथ है और पत्रकारों के हितों की हर लड़ाई पूरी तत्परता लड़ता रहेगा। वहीं दूसरी तरफ आज एसीपी मुजेसर राधेश्याम भी सूर्या आर्थाे अस्पताल में घायल पत्रकार बिजेंद्र शर्मा का हालचाल पूछने पहुंचे तथा उन्होंने घायल से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ थाना सारन प्रभारी वेदप्रकाश भी मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY